Monday, August 8, 2022

Jim Cary Speech



जिंदगी से जो चाहिए मांगकर तो देखें...


स्पीच टेकिंग रिस्क्स

वक्ता: जिम कारे, चर्चित कनाडियन अमेरिकन अभिनेता और कॉमेडियन ग्रैमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

वर्ष 2014 में आयोवा की महर्षि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट क्लासेस में जिम कारे स्पीच देने के लिए अमंत्रित किए गए थे। वहां छात्रों का दीक्षांत समारोह चल रहा था और जिम ने अपनी सुपरिचित हास्यशैली में स्टूडेंट्स को प्रेरित करने वाली बातें बताई। जीवन में जोखिम लेने के महत्व पर आधारित यह स्पीच बहुत लोकप्रिय हुई है। पाठकों के लिए उसके मुख्य बिंदु:

क्यों न वो करें, जिसमें दिल रमता है.... 
मैंने अपने पिता से बहुत सारे जरूरी सबक सीखे हैं। उनमें से एक यह है कि आप जो नहीं करना चाहते, उसमें आपके नाकाम रहने की सम्भावनाएं भी उतनी ही हैं, जितनी कि उस चीज में, जिसे आप सचमुच करना चाहते हैं। तो क्यों न एक बार वही करके देखें, जिसमें आपका दिल रमता है? सेफ जॉब का कम्फर्ट जोन हमें अपनी ओर खींचता जरूर है, लेकिन याद रखें कि अगर दुनिया के सबसे कामयाब लोगों ने जोखिम नहीं उठाया होता तो उनमें से बहुतेरे कहीं न कहीं अकाउंटेंट का काम करके खप गए होते। 

जिंदगी से बड़ी अपेक्षाएं रखें....
अकसर हम खुद को बहुत कम करके आंकते हैं। डर हम पर हावी हो जाता है। हम सोचते हैं कि हम वास्तव में जो चाहते हैं, वह हमारी पहुंच से इतना दूर और हमारे लिए इतना असम्भव है कि उसके लिए कोशिशें करना भी बेकार है। हम यूनिवर्स से उसको मांगते ही नहीं। मैं कहता हूं कि आपको जो चाहिए, उसे मांगें अगर यूनिवर्स आपकी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहा है तो समझ लें कि आपका काम उसके लिए इतना जरूरी है कि वो उसके लिए भरपूर समय ले रहा है। 

होगा वही जो आप आज फैसला करेंगे....
कभी-कभी हमारे लिए अपनी भावनाओं को जीत लेना जरूरी हो जाता है। आपकी जिंदगी में डर की भूमिका हमेशा रहेगी, लेकिन ये आपको तय करना है कि कितनी । आप है चाहें तो आने वाले कल की चिंताओं में अपने को व्यस्त रख सकते हैं, लेकिन आखिरकार होगा वही जो आप आज फैसला करेंगे। तो क्यों न डर को दरकिनार करके कुछ सोचें। 

अपनी मौजूदगी का अहसास कराना...
मेरा सोचना यह है कि अगर आप किनारे पर खड़े रहेंगे तो जिंदगी अपने आप आपके साथ घटित नहीं होने वाली, यह आपके लिए तब घटित होती है जब आप उसमें अपनी पूरी ऊर्जा, लगाव और कौतूहल के साथ शरीक होते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने आसपास के लोगों को अपनी मौजूदगी का अहसास कराएं और उन्हें याद दिलाएं कि हम सब एक साथ किसी बड़ी चीज का हिस्सा हैं।"

No comments:

Post a Comment

Self Help Books

Emotional strength  Mind health Find your emotions with this Decide to always be happy