Sunday, August 21, 2022

“उत्तम खेती मध्यम बान, नीच चाकरी कुक्कर निदान” Motivation India

अर्थात उत्तम खेती (कृषि कार्य )हमारे समाज में सर्वोत्तम कार्य है, माध्यम बान( व्यापार) – व्यापार को मध्यम स्तर का कार्य कहा गया है । चाकरी माने नौकरी को निकृष्ट कार्य कहा गया है इसे कुत्ते की तरह दुम हिलाने जैसी संज्ञाएँ हमारे बुजुर्ग सदियों से देते आये हैं।

सदियों से चली आयी ये भारतीय अवधारणा आज बिलकुल उलटी हो गयी है। और जब से हमने इसे उलटा है हम विनाश की ओर ही अग्रसर हो रहे हैं। अगर इस कहावत को सही परिपेक्ष्य में हमारा समाज और हमारे युवा समझ लें तो देश की अनेकों समस्याएं चुटकियों में सुलझ जाएँ।

Self Help Books

Find yourself Trying again  Emotional strength  Mind health Find your emotions with this ...